#कोरबा #हरदीबाजार

हरदीबाजार के यात्री बस संचालक ने,अपने छोटे भाई की स्मृति में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को दी निःशुल्क बस सुविधा

संवाददाता – राजाराम राठौर

हरदीबाजार (न्यूज वाला)। हरदीबाजार में पूरे क्षेत्र का एक मात्र शिक्षण संस्थान शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय है जहां आस-पास क्षेत्र सहित लगभग 50 गांव से छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में हरदीबाजार निजी बस सुविधा से हरदीबाजार पहुंचते हैं । जहां दूरी के हिसाब से अन्य सामान्य यात्रियों की अपेक्षा छात्रों से आधे ही राशि ले रहे थे । वहीं स्थानीय बस संचालक नितेश जायसवाल, मुकेश जायसवाल ने अपने छोटे भाई स्व.रुपेश कुमार जायसवाल गुरु जी की स्मृति में गुरुवार को दोपहर लगभग 180 छात्र-छात्राओं को बस पास फोटो युक्त बनाकर वितरण किया ।

इस पास से खासकर हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम मुड़ापार,धतुरा,जोरहाडबरी, कोरबी, ढोलपुर -पथर्री, खम्हरिया, बम्नीकोना,नेवासा, उतरदा,लोटनापारा,सिरली,बोईदा, सरायपाली, ओढालीडीह, मुरली, रामपुर सहित अन्य ग्राम जहां बस सुविधा है और छात्र छात्राएं बस से हरदीबाजार महाविद्यालय अध्यनरत है । बस पास वितरण पर मुख्य रूप से जिलापंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल, बस संचालक नितेश जायसवाल,शोभा सिंह जगत, डॉ विजय राठौर,शत्रुहन करपे,पंकज ध्रुवा, बजरंग यादव, नरेंद्र अहिर, रमेश राठौर सहित अन्य उपस्थित थे।