सौरभ अग्रवाल बदलेंगे वार्ड की बदहाली जनता का मिल रहा अपार समर्थन

कोरबा (न्यूज वाला) । नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. वर्तमान में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. 28 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. इस आसन में चुनाव में जहां दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जीत के लिए मैदान में उतरेंगे. वहीं अपने मोहल्ले और वार्ड के बदहाली की सूरत बदलने और जन सेवा कि भावना से ओतप्रोत अनेक निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतर रहे हैं. इन्हीं में से नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 42 बालको नगर वार्ड से युवा और जुझारू समाजसेवी प्रत्याशी सौरभ अग्रवाल भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ अग्रवाल ने पार्षद पद के लिए नामांकन भी ले लिया है. जानकारी के अनुसार आज या अंतिम दिन कल सौरभ नामांकन दाखिल कर देंगे. इस बीच जब संवाददाता ने वार्ड क्रमांक 42 बालको नगर के मतदाताओं से सौरभ अग्रवाल के पक्ष में उनका मत जानना चाहा तो अधिकांश मतदाताओं ने और विभिन्न समाज के लोगों ने उनके समर्थन में अपनी बात रखी है. जिससे यह प्रतीत होता है कि इस आसन नगरीय चुनाव में वार्ड क्रमांक 42 बालको नगर वार्ड से सौरभ अग्रवाल की जीत लगभग सुनिश्चित है आगे आने वाले समय में क्या होगा यह तो 15 फरवरी को मतगणना के पश्चात ही सामने आ पाएगा. फिलहाल सौरभ अग्रवाल को पार्षद के रूप में उनके वार्ड वासी बहुमत के आधार पर समर्थन कर रहे हैं।